मुहर्रम इस्लाम धर्म के चार सबसे पवित्र महीनों में एक है. मुहर्रम माह में ताजिया निकालने की धार्मिक और सांस्कृतिक प्रथा है, जो इमाम हुसैन और उनके साथियों की शहादत की याद में जुलूस के रूप में निकाली जाती है. ताजिया वस्तुतः एक मकबरे के आकार का ढांचा होता है, जिसे बांस और कागज से बनाया जाता है, इसे इमाम हुसैन के रौजे (मकबरे) का प्रतीक माना जाता है.
...