शिया मुस्लिम समुदाय अली के बेटे हुसैन इब्न अली और कर्बला युद्ध से पैगंबर मुहम्मद के पोते के निधन पर शोक व्यक्त करता है. कर्बला इराक में तीर्थयात्रा का एक प्रसिद्ध गंतव्य है. हुसैन इब्न अली 680 ई. में कर्बला में शहीद हुए थे. वे आखिरी तक यज़ीद प्रथम की सेना से लड़ते रहे और अंत में युद्ध में शहीद हो गए. मुहर्रम का 10 वां दिन, आशूरा का दिन, हुसैन के बहादुर बलिदान को याद करने का अवसर है.
...