साल के सबसे आखिरी पर्व क्रिसमस को छुट्टियों के मौसम की शुरुआत का प्रतीक भी माना जाता है, क्योंकि क्रिसमस की पूर्व संध्या से लेकर नए साल के आगमन तक हर कोई जश्न में सराबोर नजर आता है. यहां तक कि क्रिसमस से पहले ही बधाइयों का सिलसिला शुरु हो जाता है. ऐसे में आप भी मेरी क्रिसमस इन एडवांस कहने के लिए अपनों के साथ इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स को शेयर कर सकते हैं.
...