By Snehlata Chaurasia
महाराणा प्रताप (1568-1597 C.E.) राजस्थान, मेवाड़ के एक हिंदू राजपूत राजा थे. महाराणा प्रताप राजपूतों के सिसोदिया वंश के थे. उनकी बहादुरी और साहस के लिए राजस्थान में कई शाही परिवारों द्वारा उन्हें सम्मानित और पूजा जाता है. ऐतिहासिक अभिलेखों के अनुसार, महाराणा प्रताप का जन्म जूलियन कैलेंडर के अनुसार 9 मई, 1540 को हुआ था...
...