आज (9 अक्टूबर 2024) शारदीय नवरात्रि की सप्तमी तिथि है, जिसे महा सप्तमी और शुभो सप्तमी कहा जाता है. मां कालरात्रि की उपासना को समर्पित इस दिन की लोग शुभकामना संदेशों के जरिए बधाई देते हैं. ऐसे में इस बेहद खास अवसर पर आप इन भक्तिमय हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपने प्रियजनों को महा सप्तमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
...