शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि का विशेष महत्व है और इसे महा नवमी व शुभो नवमी भी कहा जाता है. यह नवरात्रि का आखिरी दिन होता है, फिर अगले दिन विजयादशमी मनाई जाती है. ऐसे में आप महा नवमी की बधाई न दें, ऐसा कैसे हो सकता है. नवरात्रि के नौवें दिन आप इन शानदार भक्तिमय मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों को महा नवमी की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
...