By Anita Ram
माघी गणेश जयंती के दिन कई स्थानों पर भक्त भगवान गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना करके विधि-विधान से उनकी पूजा-अर्चना करते हैं. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से गणपति बप्पा अपने भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूरी करते हैं. ऐसे में इस बेहद पावन अवसर पर आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स, एसएमएस को अपनों संग शेयर कर उनसे हैप्पी माघी गणेश जयंती कह सकते हैं.
...