सभी देवताओं में प्रथम पूजनीय भगवान गणेश बुद्धि और शुभता के देवता हैं. उनके पूजन से जीवन में शुभता आती है और सारे विघ्न दूर होते हैं. ऐसे में माघी गणेश जयंती पर आप अपनों को शुभकामनाएं न दें, ऐसा कैसे हो सकता है. आप इन मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, कोट्स और इमेजेस के जरिए अपनों को हैप्पी माघी गणेश जयंती कह सकते हैं.
...