By Anita Ram
ऐसी मान्यता है कि गुप्त नवरात्रि के दौरान तांत्रिक और अघोरी सिद्धियों की प्राप्ति के लिए पूर नौ दिन तक दस महाविद्याओं की उपासना करते हैं, इसलिए इसे उनके लिए विशेष माना जाता है. मां दुर्गा और दस महाविद्याओं को समर्पित माघ गुप्त नवरात्रि की आप इन शानदार हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपनों को शुभकामनाएं दे सकते हैं.
...