बिहू की सुबह का सबसे पवित्र हिस्सा 'मेजी' जलाना है. 15 जनवरी की तड़के, स्नान करने के बाद लोग भेलाघर और मेजी (ऊंचे लकड़ी के ढेर) में अग्नि प्रज्वलित करते हैं, फिर अग्नि देव को तिल, पीठा और अन्य खाद्य पदार्थ आग में अर्पित करते हैं, साथ ही शुभकामनाओं का आदान-प्रदान होता है. ऐसे में आप भी इन शानदार विशेज, वॉट्सऐप स्टेटस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, वॉलपेपर्स के जरिए माघ बिहू की हार्दिक बधाई दे सकते हैं.
...