माघ बिहू असम में मनाया जाने वाला एक प्रमुख पर्व है, जिसे हिंदू पंचांग के माघ महीने और अंग्रेजी कैलेंडर के अनुसार जनवरी महीने में मनाया जाता है. यह पर्व फसलों की कटाई और उससे उपजे अनाज के प्रति उल्लास का प्रतीक है. इस अवसर पर आप इन प्यार भरे हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स को भेजकर अपने प्रियजनों को माघ बिहू यानी भोगाली बिहू की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
...