By Anita Ram
रमजान के आखिरी अशरा (अंतिम दस दिन) के दौरान कुछ रातें बहुत महत्वपूर्ण होती हैं, खासकर विषम रातें, जिन्हें लैलतुल कद्र या शब-ए-कद्र के नाम से जाना जाता है. रमजान करीम की यह पवित्र रात अल्लाह की कृपा और दया पाने के लिए सबसे महत्वपूर्ण और जरूरी मानी जाती है. इसे शक्ति की रात या फैसले की रात भी कहा जाता है.
...