कोजागिरी पूर्णिमा (Kojagiri Purnima) हर साल आश्विन मास की पूर्णिमा को मनाई जाती है. इसलिए इसे आश्विन पूर्णिमा (Ashwin Purnima) भी कहा जाता है. इस दिन को शरद पूर्णिमा भी कहा जाता है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इस विशेष रात चंद्रमा की किरणों से अमृत की वर्षा होती है, जो तन और मन दोनों को शुद्ध करती है...
...