कोजागिरी पूर्णिमा (Kojagiri Purnima) आज सोम्ब्वार 6 अक्टूबर को मनाई जा रही है, इसे शरद पूर्णिमा (Sharad Purnima) या रास पूर्णिमा और आश्विन पूर्णिमा भी कहा जाता है. इस दिन का बहुत महत्व है. यह पर्व भक्ति, समृद्धि और चांदनी के दिव्य संगम का प्रतीक है. पूर्णिमा तिथि का प्रारंभ 6 अक्टूबर को दोपहर 12:23 बजे से होकर 7 अक्टूबर को सुबह 9:16 बजे तक रहेगा...
...