शरद पूर्णिमा की रात में चंद्रमा की रोशनी में कुछ समय बिताने से आरोग्य अच्छा होता है और सौंदर्य में निखार आता है. इस रात सोलह कलाओं से सुसज्जित चंद्रमा धरती के बेहद करीब होता है, जिसे हर लिहाज से अच्छा माना जाता है. ऐसे में आप इस बेहद खास अवसर पर इन हिंदी मैसेजेस, शायरी, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस को प्रियजनों संग शेयर करके उनसे हैप्पी कोजागरी पूर्णिमा कह सकते हैं.
...