कोजागरी पूर्णिमा की रात सोलह कलाओं से सुसज्जित चंद्रमा धरती के बेहद करीब होता है और उससे निकलने वाली किरणों को आरोग्यदायक और सौंदर्यदायक माना जाता है, इसलिए इस रात खीर को चंद्रमा की रोशनी में रखकर खाने की परंपरा निभाई जाती है. आप कोजागरी पूर्णिमा की इन शानदार विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस और वॉलपेपर्स के जरिए बधाई दे सकते हैं.
...