कोजागरी पूर्णिमा की रात चंद्रमा की रोशनी धरती पर अमृत के समान बरसती हैं और चंद्रमा धरती के बेहद करीब होता है. इस रात श्रीकृष्ण अपनी प्रेमिका राधा रानी के साथ महारास करते हैं, जबकि इस रात मां लक्ष्मी भी धरती पर विचरण करते हुए अपने भक्तों के घर जाती हैं. ऐसे में इस अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, कोट्स, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को भेजकर कोजागरी पूर्णिमा की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
...