जितिया व्रत का पालन करने वाली माताओं की संतानों को दीर्घायु, उत्तम आरोग्य और खुशहाल जीवन का वरदान मिलता है. साथ ही जीवन में आनेवाले सभी संकटों से उनकी रक्षा होती है, इसलिए इस पर्व का विशेष महत्व है. ऐसे में इस शुभ अवसर पर लोग जीवित्पुत्रिका व्रत के मैसेजेस, कोट्स, फोटो एसएमएस, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को भेजकर लोग एक-दूसरे को शुभ जितिया व्रत कहकर बधाई भी देते हैं.
...