1 जनवरी 2021 यानी नए साल के पहले दिन पर गूगल ने जो डूडल समर्पित किया है, उसमें पक्षी घर वाले एक घड़ी नजर आ रही है, जिसे बल्ब वाली लड़ी से सजाया गया है. इस डूडल में नजर आ रही घड़ी की सुईंयां 12 बजे पर टिकी हैं और घड़ी के नीचे साल 2021 लिखा हुआ है. पक्षी-घर वाले घड़ी से पक्षी बाहर निकला है और वह साल 2021 की शुभकामनाएं दे रहा है.
...