महात्मा ज्योतिबा फुले महज समाज सुधारक ही नहीं बल्कि महान विचारक, कार्यकर्ता, समाज सुधारक, लेखक, दार्शनिक, संपादक और क्रांतिकारी भी थे. उन्होंने जीवन भर नीची जाति, कमजोर महिलाओं और दलितोद्धार के लिए बेशुमार कार्य किया. इस कार्य में उनकी पत्नी सावित्रीबाई फुले ने भी उन्हें पूरजोर योगदान दिया. आज देश महात्मा ज्योतिबा फुले की 130 वीं पुण्य-तिथि मना रहा है.
...