वे इलाहाबाद के बेहद रईश परिवार में जन्मीं, दादा जी ने प्यार से 'इंदिरा प्रियदर्शिनी' नाम दिया. पिता ने 'इंदू' कहा, अटल बिहारी बाजपेई ने 'दुर्गा' और दुनिया ने 'आयरन लेडी' के खिताब से नवाजा. वाकई उनकी शख्सियत किसी आयरन से कम मजबूत नहीं थी. लेकिन इसी आयरन की गोलियां उनके जीवन की लीला समाप्त कर देंगी, इसका अहसास उन्हें भी नहीं रहा होगा.
...