होली यानी रंगों का त्योहार. वहीं इस साल होली का त्योहार 29 मार्च को मनाया जाएगा. हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल फाल्गुन पूर्णिमा की रात को होलिका दहन मनाया जाता है. दो दिवसीय होली पर्व (Holi Festival) के पहले दिन होलिका दहन और दूसरे दिन रंगों वाली होली (Festival Of Colors) खेली जाती है.
...