नवरोज को पारसी समुदाय के लोग विभिन्न रिति-रिवाजों और परंपराओं का पालन करते हुए मनाते हैं, लेकिन हफ्त सीन टेबल इस उत्सव के आकर्षण का केंद्र माना जाता है. नवरोज मनाने के लिए हफ्त सीन टेबल को पारंपरिक तरीके से सजाया जाता है, जिसमें S से शुरु होने वाले सात पारंपरिक चीजों को रखा जाता है. ईरानी परिवार सुबसे सुंदर हफ्त सीन टेबल बनाने के लिए काफी मेहनत करते हैं.
...