गुरु राम दास जयंती दुनिया भर के सभी सिखों के लिए बहुत बड़ा त्योहार है. इस दिन चौथे सिख गुरु, गुरु राम दास जी की जयंती है. जो अमृतसर शहर के संस्थापक थे. यह त्योहार गुरुपूरब या गुरु परब के रूप में पूरे देश में मनाया जाता है. इस दिन गुरु के महान कार्यों और शिक्षाओं की याद दिलाने के साथ-साथ उनकी जयंती मनाया जाता है.
...