ऐसी मान्यता है कि गणगौर का व्रत रखने से सुहागन महिलाओं का वैवाहिक जीवन भगवान शिव और माता पार्वती के आशीर्वाद से खुशहाल होता है, जबकि कुंवारी कन्याओं को इस व्रत के प्रभाव से मनचाहा वर प्राप्त होता है. अखंड सौभाग्य के इस पर्व पर आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, जीआईएफ ग्रीटिंग्स के जरिए सखी-सहेलियों से हैप्पी गणगौर कह सकती हैं.
...