ईद का त्योहार सिर्फ खुशियों का त्योहार ही नहीं, बल्कि रोजों के एवज में अल्लाह से मिला ईनाम भी माना जाता है. नए कपड़े पहनकर और लजीज पकवानों का लुत्फ उठाते हुए लोग इस पर्व को मनाते हैं, जबकि महिलाएं सजने-संवरने के अलावा अपने हाथों और पैरों में मेहंदी रचाती हैं. इस अवसर पर आप भी इन मनमोहक डिजाइन्स से रमजान ईद पर मेहंदी के सुर्ख लाल रंग से अपने पैरों की सुंदरता में गजब का निखार ला सकती हैं.
...