त्योहार

⚡Eid 2025 Mehndi Design for Leg: रमजान ईद पर मेहंदी के सुर्ख लाल रंग से निखारे अपने पैरों की सुंदरता, देखें मनमोहक डिजाइन्स

By Anita Ram

ईद का त्योहार सिर्फ खुशियों का त्योहार ही नहीं, बल्कि रोजों के एवज में अल्लाह से मिला ईनाम भी माना जाता है. नए कपड़े पहनकर और लजीज पकवानों का लुत्फ उठाते हुए लोग इस पर्व को मनाते हैं, जबकि महिलाएं सजने-संवरने के अलावा अपने हाथों और पैरों में मेहंदी रचाती हैं. इस अवसर पर आप भी इन मनमोहक डिजाइन्स से रमजान ईद पर मेहंदी के सुर्ख लाल रंग से अपने पैरों की सुंदरता में गजब का निखार ला सकती हैं.

...

Read Full Story