काशी में हर सेल देव दीपावली (Dev Deepawali) मनाई जाती है. देव दीपावली का मतलब देवताओं की दिवाली. यह कार्तिक पूर्णिमा की रात मनाया जाता है. मान्यता है कि देवता स्वयं गंगा स्नान के लिए काशी के घाटों पर उतरते हैं. दिवाली के 15 दिन बाद यह त्यौहार मनाया जाता है. दिवाली के 15 दिन बाद मनाया जाने वाला यह त्योहार नदी के तट को दीपों के सागर में बदल देता है, जहां 100 से अधिक घाटों, मंदिरों और नावों पर लाखों दीये जलाए जाते हैं..
...