दत्त जयंती पर भगवान दत्तात्रेय की पूजा करने से त्रिदेवों का आशीर्वाद प्राप्त होता है और भक्तों के जीवन में सुख-समृद्धि का आगमन होता है. इस पर्व को महाराष्ट्र में बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है और लोग मराठी में इस पर्व की बधाई भी देते हैं. ऐसे में आप भी इन मराठी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को प्रियजनों संग शेयर कर उनसे दत्त जयंतीच्या हार्दिक शुभेच्छा कह सकते हैं.
...