भगवान चित्रगुप्त को मृतकों का रजिस्ट्रार कहा जाता है, चित्रगुप्त भगवान ब्रह्मा की काया से उत्पन्न हुए थे, इसलिए उन्हें कायस्थ कहा जाता है. यमराज को कर्मों का फैसला करने में कठिनाई होती थी, इसलिए ब्रह्मा जी ने चित्रगुप्त को कलम, स्याही और किताबें देकर मानव कर्मों का रिकॉर्ड रखने का दायित्व सौंपा. इस अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, वॉट्सऐप स्टेटस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, एचडी इमेजेस, वॉलपेपर्स के जरिए चित्रगुप्त पूजा की बधाई दे सकते हैं.
...