बाल दिवस देश के बच्चों को स्वस्थ और शिक्षित नागरिकों के रूप में बढ़ने के अधिकार देने के बारे में है. अगर आप भी अपने बच्चों को दूसरों के साथ सौभाग्यशाली चीजें बांटने का मूल्य सिखा सकें, तो इससे आपका बच्चा एक जिम्मेदार नागरिक बनेगा. इसके साथ ही इस अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, शायरी, वॉट्सऐप विशेज, जीआईएफ ग्रीटिंग्स और फोटो एसएमएस के जरिए हैप्पी चिल्ड्रंस डे कहकर बधाई दे सकते हैं.
...