सिंधी में चैत्र मास को चेटी कहा जाता है, जबकि चंड को चांद कहा जाता है, इस हिसाब से चेटी चंड का अर्थ चैत्र का चांद होता है. चेटी चंड को सिंधी नववर्ष और झूलेलाल जयंती के नाम से भी जाना जाता है. चेटी चंड के इस पावन अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स को अपनों संग शेयर करके उन्हें सिंधी नववर्ष की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
...