ईद का त्योहार शव्वाल महीने की पहली तारीख को मनाया जाता है, जो हिजरी कैलेंडर में रमजान के बाद आता है. दरअसल, रमजान के महीने में 29 या 30 दिनों तक रोजा रखने के बाद अमावस्या के दिन शाम को शव्वाल के चांद का दीदार करने के बाद ईद का त्योहार मनाया जाता है. ऐसे में इस खास अवसर पर आप इन हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, शायरी, जीआईएफ ग्रीटिंग्स को भेजकर चांद रात मुबारक कह सकते हैं.
...