⚡क्या है भौमवती अमावस्या? कुंडली में मंगल-दोष या पितृ-दोष है, तो इस विधि से करें पूजा एवं दान!
By Rajesh Srivastav
भौमवती अमावस्या को स्नान-दान ब्रह्म मुहूर्त से प्रारंभ होता है. इस दिन ब्रह्म मुहूर्त प्रात: 04.49 AM से 05.37 AM तक है. यद्यपि इसके बाद भी स्नान-दान का कार्यक्रम चलता है.