किसानों और रबी की फसलों को समर्पित बोहाग बिहू का उत्सव असम में एक हफ्ते तक मनाया जाता है. इस पर्व का पहला दिन पशुधन को समर्पित है, जबकि दूसरे दिन को मनुआ कहा जाता है और तीसरा दिन देवताओं को समर्पित होता है. बोहाग बिहू के इस खास अवसर पर आप इन शानदार विशेज, वॉट्सऐप स्टिकर्स, एचडी इमेजेस, जीआईएफ ग्रीटिंग्स, वॉलपेपर्स को भेजकर अपनों को बधाई दे सकते हैं.
...