⚡वाराणसी के महमूरगंज चर्च में भोजपुरी कैरोल गाकर ने मनाया क्रिसमस
By Shivaji Mishra
वाराणसी के महमूरगंज चर्च में बुधवार को क्रिसमस का जश्न भोजपुरी कैरोल्स के साथ मनाया गया. दरअसल, इस चर्च को "भोजपुरी चर्च" के नाम से भी जाना जाता है, जो 1986 से इस अनोखी परंपरा को निभा रहा है.