भाई दूज (Bhai Dooj), जिसे देश के विभिन्न हिस्सों में भ्रातृ द्वितीया (Bhratri Dwitiya), भाई फोंटा और भाऊबीज (Bhaubeej 2025) जैसे नामों से जाना जाता है, कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है. भाई दूज पर्व की जड़ें प्राचीन पौराणिक कथाओं से जुड़ी हुई हैं. सबसे प्रसिद्ध कथा यमराज मृत्यु के देवता और उनकी बहन यमुना से जुड़ी है...
...