बलराम जी का मुख्य शस्त्र हल था और वे कृषक समुदाय के संरक्षक माने जाते हैं, इसलिए इस दिन को हल छठ नाम मिला. कहा जाता है कि इस इस व्रत को करने से संतान पर आने वाले सभी संकट दूर होते हैं और उन्हें लंबी उम्र का आशीर्वाद मिलता है. ऐसे में इस बेहद पावन अवसर पर आप इन शानदार हिंदी मैसेजेस, वॉट्सऐप विशेज, कोट्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए प्रियजनों को बलराम जयंती की शुभकामनाएं दे सकते हैं.
...