कहा जाता है कि दस दिनों तक अपने भक्तों के बीच रहने के बाद गणपति बाप्पा अनंत चतुर्दशी को कैलाश पर्वत लौट जाते हैं. इस दौरन गणेश भक्त एक-दूसरे को बधाई भी देते हैं. आप भी अनतं चतुर्दशी के इस खास अवसर पर इन भक्तिमय मैसेजेस, वॉट्सऐप स्टिकर्स, फेसबुक ग्रीटिंग्स, कोट्स, जीआईएफ इमेजेस को अपनों संग शेयर करके गणपति बाप्पा को विदाई दे सकते हैं.
...