एक किसान परिवार में जन्मी अहिल्याबाई को जब मालवा के शासक मल्हार राव होलकर ने देखा तो उन्होंने अपने पुत्र खांडेराव होलकर के लिए उन्हें चुन लिया और महज 8 साल की उम्र में उनका विवाह खांडेराव होलकर के साथ हो गया. अहिल्याबाई होलकर जयंती के इस खास अवसर पर आप इन हिंदी विशेज, कोट्स, वॉट्सऐप मैसेजेस, फेसबुक ग्रीटिंग्स के जरिए अपनों को शुभकामनाए दे सकते हैं.
...