⚡दुनिया की सबसे रोमांटिक सिटी बनी मुंबई, मिला बेस्ट सिटी फॉर डेटिंग और लव का खिताब
By Shivaji Mishra
मशहूर टाइम आउट 2025 सर्वे के मुताबिक, मुंबई को दुनिया की सबसे बेस्ट सिटी फॉर डेटिंग और लव का खिताब मिला है. इस रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि मुंबई में रहने वाले 72% लोगों का मानना है कि इस शहर में रोमांटिक पार्टनर मिलना आसान है.