भारतीय ज्ञान परंपरा में कोटिल्य यानी आचार्य चाणक्य एक महान रणनीतिकार, दार्शनिक एवं सलाहकार होने के साथ-साथ वेद और पुराण के भी बहुत अच्छे ज्ञाता थे. इसी ज्ञान के आधार पर आचार्य ने विभिन्न श्लोकों के माध्यम से मानव जीवन से जुड़ी तमाम व्यवहारिक बातों का उल्लेख किया है.
...