⚡चैत्र नवरात्रि के 9 दिन माँ दुर्गा के नौ स्वरूपों के अनुरूप क्रमशः इन रंगों के परिधान पहनें! जानें इनका आध्यात्मिक लाभ!
By Rajesh Srivastav
चैत्र नवरात्रि 2025 के शुरू होने में बस कुछ पल शेष रह गये हैं, नौ दिवसीय इस धार्मिक महोत्सव में आदि शक्ति से संबंधित कलश-स्थापना एवं अखण्ड दीप से हवन तक तमाम आध्यात्मिक क्रिया-कलाप सम्पन्न किये जाते हैं.