आज ही के दिन यानी 27 सितंबर साल 1907 में मां भारती के वीर सपूत अमर शहीद भगत सिंह का जन्म लायलपुर (अब पाकिस्तान में) स्थित बंगा गांव में हुआ था. उनके मां का नाम विद्यावती और पिता का नाम किशन सिंह है. भगत सिंह 13 अप्रैल साल 1919 में जलियांवाला नरसंहार को देखकर इतने व्यथित हुए कि वह अपने कॉलेज की पढाई छोड़कर आजादी की जंग में कूद पड़े.
...