मार्च माह में अमावस्या 29 मार्च को पड़ रहा है. इस दिन भगवान विष्णु और भगवान शिव की पूजा की जाती है. चैत्र अमावस्या के दिन गंगा अथवा किसी पवित्र नदी में स्नान कर तिल, लड्डू व तेल का दान करना चाहिए. मार्च के महीने में आनेवाली अमावस्या तिथि को चैत्र अमावस्या कहा जाता है.
...