⚡स्वप्न शास्त्र के अनुसार सपने भविष्य का संकेत देते हैं! जानें कौन-सा सपना किस ओर इशारा करते हैं!
By Rajesh Srivastav
हम जब गहरी नींद में होते हैं तो अकसर कोई न कोई सपने देखते हैं. हर सपने का अलग स्वरूप होता है, कुछ लोग सपनों से प्रभावित होते हैं, तो कुछ मानते हैं कि सपना सपना होता है, इसका यर्थाथ से कोई ताल्लुक नहीं होता.