देश

⚡Rafale विमान से लेकर MH-60 Romeo हेलीकॉप्टर्स तक, रक्षा क्षेत्र को मजबूत करने भारत ने किए ये महत्वपूर्ण डील

By Manoj Pandey

देश के भीतर जहां पर कोरोना वायरस के कारण साल 2020 में टेंशन रहा. वहीं सीमा पर भी तनाव भरा रहा ये साल. एक तरफ पाकिस्तान तो दूसरी तरफ चीन के साथ ये साल तनाव भरा रहा. चीन ने LAC पर अपनी नापाक हरकतों से जता दिया कि उसकी मंशा भारत के प्रति ठीक नहीं है. लेकिन गलवान घाटी में चीनी सेना की कायरता के बाद भारत ने उसे सब सिखाने के फैसला कर लिया. यही कारण है कि LAC पर इस हाड़ गला देने वाली ठंड में भी चीनी सेना के सामने डटी हुई है. इसी बीच भारत ने अपनी सामरिक ताकत को पहले से अब और भी मजबूत कर लिया है. इस वक्त भारतीय सेना के पास दुनिया के सबसे घातक हथियार है. जो दुश्मन मुल्क को थर्रा देने में माहिर हैं. वहीं, चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच भारत अपनी सैन्य क्षमता में इजाफा करने सिलसिला अब भी जारी है.

...

Read Full Story