देश

⚡साल 2020 में संसद द्वारा पारित किए गए महत्वपूर्ण बिल

By Manoj Pandey

कोरोना वायरस का असर आम से लेकर खास तक पर पड़ा. इसके कारण कई लगभग सबकुछ थम गया था. वैसे अब धीरे-धीरे जनजीवन पटरी पर लौट रही है. लेकिन इस संकट काल में संसद सत्र को छोड़कर कोरोनोवायरस महामारी ने हमारे जीवन के लगभग हर पहलू को प्रभावित किया. वैसे तो मानसून सत्र में कटौती की गई, हालांकि सरकार के लिए एक बेहतर सत्र था, जिसमें पिछले सत्र के दौरान घोषित सभी 11 अध्यादेश नए कानूनों में बदल गए हैं. लघु सत्र (Short Session) के दौरान, लोकसभा की प्रोडक्टिविटी (Productivity) 167 प्रतिशत और राज्य सभा की 100.47 प्रतिशत थी. लोकसभा और राज्यसभा ने 25 विधेयकों को पारित किया. जिसे 27 विधेयकों को संसद के दोनों सदनों द्वारा पारित किया गया था.

...

Read Full Story