⚡संभाजीनगर में नायलॉन मांझे से बड़ा हादसा, पीएसआई की गर्दन कटी, हॉस्पिटल में किया गया एडमिट
By Shamanand Tayde
नायलॉन मांझा अब तक कई लोगों को घायल कर चूका है. इस मांझे के कारण उत्तर प्रदेश के एक पुलिस सिपाही को अपनी जान भी गंवानी पड़ी . अब छत्रपति संभाजीनगर में ड्यूटी पर जा रहे एक पीएसआई की गर्दन इस मांझे से कट गई.