वायनाड में भूस्खलन के हादसे में अब तक 370 से ज्यादा लोगों की जन जा चुकी हैं. बड़ी संख्या में अभी भी लोग लापता हैं. आज इस हादसे का सातवां दिन हैं. आज से सात दिन पहले 30 जुलाई को भूस्खलन से चूरलमाला में रहने वाले लोग उसमें समा गए. जिनकी तलाश जारी हैं.
...