⚡PM मोदी के साथ रिकॉर्ड पांच लाख लोग करेंगे योगासन, विशाखापत्तनम की इस जगह होगा कार्यक्रम
By Vandana Semwal
इस बार योग दिवस की थीम है – "Yoga for One Earth, One Health" यानी "एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग". यह थीम यह दर्शाती है कि योग न केवल व्यक्तिगत स्वास्थ्य के लिए बल्कि वैश्विक शांति, एकता और संतुलन के लिए भी आवश्यक है.